42
आज फिर एक बार आर्मी इन्स्टिट्यूट ऑफ लॉ, मोहाली का नाम इतिहास के पन्नो में स्वर्ण अक्षरों में लिख दिया गया है। नोइडा में आयोजित ‘दूसरे एमिटी हिन्दी नेशनल मूट कौर्ट प्रतियोगिता’ में आर्मी इन्स्टिट्यूट ऑफ़ लॉ की टीम ने विजय परचम लहरा दिया।इस मूट की अवधी 14 से 19 मार्च तक थी जिसमें ए. आई. एल. से सावर लाल मांडा (चतुर वर्ष), मनीश सिंह (द्वितीय वर्ष) और अद्वित्य सिंह सम्भ्याल (द्वितीय वर्ष) ने भाग लिया।
इस मूट कौर्ट प्रतियोगिता में, ना ही हमारी टीम फाइनल्स तक पहुंची, बल्कि अन्य पुरस्कारों पर भी अपनी दावेदारी जमाई। फ़र्स्ट रनर्ज़ अप, बेस्ट मेमोरियल, एवम् मोस्ट डिसिप्लिंड टीम जैसे पुरस्कारों से ऐ आई एल की टीम को नवाज़ा गया। आर्मी इन्स्टिट्यूट ऑफ लॉ की टीम में से सावर लाल मांडा (चतुर् वर्ष) ने बेस्ट स्पीकर की उपाधी को प्राप्त किया।
इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिये ब्ल्यू पेंसिल की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं!
ह लेख गारिमा दीक्षित और आर्यन ने लिखा है।